Dalelpurwa, Ward 83 (Kanpur)
Part of Article - Dalelpurwa, Ward 83 (Kanpur)
वार्ड 83, दलेलपुरवा कानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले अल्पविकसित इलाकों में से एक है, जो एक मिश्रित आबादी वाला परिक्षेत्र है.
इस वार्ड का विस्तार मुख्यत: चक संख्या 89 दलेलपुरवा, चक संख्या 91 व चक संख्या 98 नाज़िरबाग (आंशिक भाग) है तथा
यह वार्ड उत्तर में चक 90 व 92 हिराम्न्पुरवा (नगर निगम स्कूल चौराहे से गंगू
हलवाई चौराहा तक, दक्षिण
में शाह गुलाम रसूल रोड़, पूर्व में चक संख्या 79 बांसमंडी रोड (डिप्टी पड़ाव चौराहे
से बांसमंडी चौराहे होते हुए बांसमंडी पुलिस चौकी तक व पश्चिम में चक 98 बेकगंज से
जुड़ा हुआ है. वर्तमान में इस क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी का निर्वहन भाजपा पार्टी से राशिद आरफी कर रहे हैं, जो कि वर्ष 2017 से दलेलपुरवा 83 से पार्षद हैं.
जनसांख्यिकी -
जनगणना 2011 के अनुसार तकरीबन 40-45,000 की आबादी वाला दलेलपुरवा
वार्ड मूलतः मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है, जहां ज्यादा पढ़े-लिखे लोग
नहीं रहते. यहां साक्षरता दर बेहद न्यूनतम है. इस क्षेत्र में व्यापार जीविका के
प्रमुख साधनों में छोटे-छोटे व्यापार, कपड़ों की दुकान, जूतों की दुकान आदि की
बहुलता है. इसके साथ ही यहां के कुछ लोग प्राइवेट नौकरी ...